• Fri. Dec 5th, 2025

पुणे में नाबालिगों की खौफनाक साजिश का खुलासा, 1 लाख जुटाकर खरीदी पिस्तौल

पुणे 06 नवंबर 2025 : शहर में बढ़ती अपराध घटनाओं ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। पिछले पांच दिनों में दिनदहाड़े दो हत्याएं हुई हैं, जिनमें नाबालिग आरोपी शामिल थे। अब इसी बीच पुणे के सांगवी इलाके से नाबालिग अपराध का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, छह नाबालिग लड़कों ने एक युवक की हत्या करने की साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने करीब एक लाख रुपये जुटाकर देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस खरीदे। इन बच्चों ने वाघोली इलाके के एक युवक की हत्या की योजना बनाई थी और सांगवी में रहने वाले अवैध हथियार विक्रेताओं से संपर्क किया था।

खंडणी विरोधी पथक (Anti-Extortion Cell) को जब इस पूरे षड्यंत्र की गुप्त सूचना मिली, तो पुलिस ने सांगवी इलाके में जाल बिछाया। मंगलवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनमें छह नाबालिग और दो हथियार विक्रेता शामिल हैं।

पुलिस ने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि इन नाबालिगों को किसने उकसाया, हथियार कहां से आए और साजिश के पीछे क्या मकसद था।

यह घटना पुणे में नाबालिगों के बीच बढ़ती अपराध प्रवृत्ति को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर रही है। हाल ही में पुणे के खडी मशीन चौक और बाजीराव रोड पर हुए दो हत्याकांडों में भी नाबालिग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, कुछ स्थानीय गैंग्स नाबालिगों को अपने जाल में फंसाकर अपराध की दुनिया में धकेल रही हैं।

सांगवी पुलिस ने अब जांच का दायरा बढ़ा दिया है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस साजिश में और कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इसके पीछे और भी आरोपी छिपे हैं, जिनकी तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *