• Wed. Jan 28th, 2026

शादी में जा रहे दोस्तों का भीषण हादसा, चार की मौत

हिसार 06 मार्च 2025 : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। जहां हिसार-मंगाली रोड पर बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। चारों दोस्त शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। 

पॉलिटेक्निक कॉलेज में साथ पढ़ते थे चारों 

मृतकों की पहचान अंकुश (19), निखिल, हितेश और साहिल के रूप में हुई है। चारों पॉलिटेक्निक कॉलेज में साथ पढ़ते थे और गहरे दोस्त थे। वे मंगाली के एक दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे। परिजनों के अनुसार चारों दोस्त हरिकोट के पास एक पैलेस में शादी में गए थे। वहां से कुछ देर रुकने के बाद वे हिसार पीएलए में कोई सामान लेने आए और फिर शादी में वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। 

पेड़ से टकराई कार 

बताया जा रहा है कि कार की गति काफी तेज थी। जिसके कारण गाड़ी मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एयरबैग खुलने के बावजूद कोई नहीं बच पाया। हादसे में हितेश कार से बाहर गिर गया, जबकि बाकी तीन दोस्त कार में ही फंसे रह गए। अंकुश अपने परिवार में इकलौता बेटा था। वह बचपन से निखिल का करीबी दोस्त था। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा हरिकोट गांव के पास नहर पर एक तीखे मोड़ पर हुआ। 

इस मोड़ पर पहले भी हो चुके हैं हादसे 

हादसे की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों का हिसार के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आपको बता दें कि यह मोड़ पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है। रात के समय यह जगह और खतरनाक हो जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *