जम्मू 05 मार्च 2025 : महाकुंभ अब खत्म हो चुका है। इस दौरान अगर किसी भक्त का माता वैष्णो देवी जाने का मन है तो उसे देर नहीं करनी चाहिए। इस समय एक तो जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो चुका है वहीं अभी तक श्रद्धालुओं की आमद में कोई अधिक बढ़ौतरी नहीं हुई है। अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए Golden Opportunity है। इस दौरान आप बड़े आराम से और समय लेते हुए माता रानी के दर्शन कर सकते हैं।
इसलिए अगर आप इस समय माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं तो न तो आपको पंजीकरण करवाने के लिए लंबी लाइन का सामना करना पड़ेगा न ही माता रानी के दर्शन करने दौरान किसी तरह की कोई परेशानी होगी। इसलिए अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो जल्द ही अपना बैग पैक कर लें।
