• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab के स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी का बड़ा तोहफा

अमृतसर 06 फरवरी 2025 : सीमावर्ती क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पूरा करेगी। इस संबंध में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की सिंडीकेट की मीटिंग में फैसला लिया गया है। 

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. करमजीत सिंह ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। इस संबंध में अपने दृष्टिकोण को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिनके द्वारा पूरा प्रोग्राम तैयार कर लिया गया है कि कैसे वह सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों को लाभ पहुंचा सकते हैं।  

उन्होंने बताया कि इन दोनों श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कोर्सों में 5 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई हैं। हर कोर्स के लिए कम से कम एक सीट की जरुर वृद्धि होगी। उनका सपना था कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के बच्चों के लिए कुछ किया जाए ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। सिंडीकेट के सभी सदस्यों ने उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय की सराहना की तथा कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए यह एक बड़ा फैसला है।

इससे पहले सिंडीकेट की शुरुआत के मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. करणजीत सिंह काहलों ने सभी का स्वागत किया तथा उप कुलपति प्रो. करमजीत सिंह की नव नियुक्ती पर उनके द्वारा और उपस्थित सदस्यों द्वारा उन्हें बधाई दी गई तथा कहा गया कि वे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की प्रगति के लिए उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। इस अवसर पर डीन अकादमिक मामले प्रो. पलविन्द्र सिंह, सिंडीकेट सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *