25 फरवरी 2025 : जिले से अलग होकर बने नए जिले सक्ती के डभरा नगर में, छत्तीसगढ़ का ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है. यह शिवलिंग संगमरमर से निर्मित किया जा रहा है. डभरा में बन रहे इस शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 21 फीट होगी, और इस विशाल शिवलिंग के चारों ओर शिवजी के प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की जाएगी. इस विशाल शिवलिंग का निर्माण तालाब के बीच स्थित एक टापू पर किया जा रहा है
12 ज्योतिर्लिंगों की भी होगी स्थापना
वहीं, इस विशाल शिवलिंग के निर्माण के संबंध में श्री डभरेश्वर सेवा समिति द्वारा बताया गया कि यह कार्य समिति, नगरवासी और क्षेत्रवासियों के संयुक्त प्रयास से डभरा नगर को भगवान शिव, भोलेनाथ की नगरी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यह शिवलिंग डभरा के टार तालाब के बीच स्थित टापू पर बन रहा है. इसमें मुख्य रूप से केंद्र बिंदु (बीच) में 21 फीट का संगमरमर का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा, और उसके चारों ओर शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की जाएगी, जिनके दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे
श्रद्धालुओं का आना जाना हो गया शुरू
समिति ने आगे बताया, कि अभी तो निर्माण कार्य चल रहा है फिर भी इस पावन स्थल पर श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया है, वहीं महाशिवरात्रि पर भी शिव भक्त यहां हजारों की संख्या में आते हैं और इस पावन स्थल का दर्शन करते हैं. यह स्थल अपने आप में अद्वितीय है. आगे समिति ने बताया, कि इस स्थल के दर्शन मात्र से ही भगवान भोलेनाथ की कृपा लोगों को प्राप्त हो रही है. पिछले वर्ष से ही यहां सावन के महीने में बोल बम की विशाल यात्रा पैदल ही डभरा से साराडीह और फिर साराडीह से जल भरकर डभरा में पार्थिव डभरेश्वर महादेव को अर्पित की जाती है. वहीं दूसरी ओर श्री डभरेश्वर सेवा समिति द्वारा सभी शिव भक्तों से आग्रह किया जा रहा है कि इस पुनीत कार्य में सभी जुड़ें और अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कर इस निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा पुण्य के भागी बनें
