• Sat. Jan 31st, 2026

“अंगूठा लेकर आरोपी डमी सिम देते, असली ड्रोन से पाकिस्तान भेजते”

31 जनवरी 2026 : बलदेव नगर थाने परिसर को दहलाने की साजिश मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हाल ही में फिरोजपुर से गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी मोबाइल सिम छतरी लगाकर जारी करता था और उनके पास आने वाले भोले-भाले लोगों का फार्म पर अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें डमी सिम जारी कर देते थे। उसके बाद असली सिम जारी होने पर पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन से वहां भेज देते थे। इस कार्य के लिए उन्हें 2500 रुपए प्रति सिम मिलते थे।

हाल ही में पुलिस ने पंजाब फिरोजपुर से अमरजीत, सुखदेव व सत्यम को गिरफ्तार किया था। जिसमें से आरोपी अमरजीत का 6 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ था और अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले पटियाला निवासी कमलजीत व फिर आकाश व सौरभ निवासी फिरोजपुर को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आ रहा है कि आरोपियों ने मुक्तसर से कार खरीदी थी और विस्फोट करने की एवज में आरोपियों को 1 लाख रुपए उनके अकाऊंट में आए थे। फिरोजपुर से गिरफ्तार किए गए 2 सगे भाई आकाश व सौरभ निवासी फिरोजपुर को गिरफ्तार किया था। दोनों को रिमांड लिया गया था और रिमांड पूरा होने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।  

आरोपी सुखदेव छतरी लगाकर बेचता था सिम, अमरजीत ड्रोन से भेजता था पाकिस्तान 

पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी पैसे के लालच में कार्य को अंजाम दे रहे थे। आरोपी सुखदेव फिरोजपुर में छतरी लगाकर सिम जारी करता था और जैसे ही उसके पास भोले-भाले लोग आते थे वह उनके अंगूठे लगाकर डमी सिम जारी कर देता था और बाद में अमरजीत को देता था। अमरजीत सिमों को पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन में लगाकर भेज देता था। पुलिस रिमांड दौरान इन बातों का खुलासा हुआ है। अम्बाला के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शोखावत ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी अमरजीत का रिमांड पूरा होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *