31 जनवरी 2026 : नरवाना के गांधी नगर क्षेत्र में हृदयविदारक हादसा सामने आया, जब एक किराए के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय घर के अंदर मौजूद महिला और उसकी 2 वर्ष की मासूम बेटी मलबे में दब गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत साहस दिखाते हुए मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के समय परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। महिला की सास अपनी 2 पोतियों को स्कूल छोड़ने गई हुई थी। परिवार के तीन बच्चों में से दो बच्चे स्कूल गए हुए थे, जिससे वे इस हादसे से सुरक्षित बच गए। महिला का पति घर से बाजार सामान लेने गया हुआ था। रास्ते में उसे सूचना मिली कि घर की छत गिर गई है। यह खबर सुनते ही वह बदहवास हालत में मौके पर पहुंचा। पत्नी और बेटी की मौत की खबर सुनकर उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतका का पति पेंट करने का काम करता है और परिवार किराए के मकान में रहकर गुजर-बसर कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और छत गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
