• Thu. Jan 29th, 2026

पंजाब में करोड़ों की हेरोइन बरामद, 4 ग्रेनेड और 46 जिंदा कारतूस समेत 2 गिरफ्तार

राजा सांसी 29 जनवरी 2026 : अमृतसर देहाती पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विलेज डिफेंस कमेटी (वीडीसी) की मदद से नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की बड़ी खेप का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 42.983 किलोग्राम हेरोइन, 4 हैंड ग्रेनेड, एक स्टार मार्क पिस्तौल, 30 बोर के 46 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 215 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

PunjabKesari

जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दोनों अमृतसर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शुरुआती पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फरार आरोपियों की तलाश, बरामद नशे और हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाने और इस पूरे नेटवर्क के पीछे की साजिश का खुलासा करने के लिए जांच तेजी से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *