ठाणे 29 जनवरी 2026 : “विदीप जाधव बुधवार सुबह जल्दी काम पर जाने के लिए घर से निकले। जाते समय हमने उन्हें देखा, लेकिन कुछ ही घंटों में खबर आई कि विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। यह यकीन करना मुश्किल था कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं,” जाधव के पड़ोसियों ने भारी मन से बताया। विदीप के अचानक चले जाने से ठाणे के कळवा और विटावा इलाके में शोक की लहर फैल गई।
बारामती में हुई विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ उनके सुरक्षारक्षक विदीप जाधव की भी मृत्यु हो गई। पुलिस विभाग में कार्यरत विदीप, ठाणे के कळवा, विटावा के श्रीकृष्ण विहार चाळ में पत्नी संध्या, बेटियों नेत्रा और अद्विक, पिता दिलीप और माता विद्या के साथ रहते थे। हादसे की खबर सुनते ही उनके परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। पड़ोसी इस खबर से स्तब्ध हैं।
विदीप के पड़ोसी श्रुति वाडेकर ने कहा, “सुबह छह बजे घर से निकले विदीप का अपघाती निधन हमारे लिए बहुत ही दुखदायक है। जाधव परिवार पिछले 25 से अधिक वर्षों से इस चाळ में रहा है। दादा यानी विदीप का स्वभाव बहुत ही मिलनसार था।”
अरुणा विधाते ने कहा, “विदीप मेरे बेटे जैसे थे। वे अपने कर्तव्य के प्रति बेहद ईमानदार और जिम्मेदार थे।” पड़ोसियों ने बताया कि विमान हादसे के समय विदीप की पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे, पिता गावी गए हुए थे। हादसे के बाद मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची।
तरडगाव में अंत्यसंस्कार:
सातारा जिले के लोणंद नज़दीक तरडगाव गांव निवासी विदीप जाधव को उनके कर्तव्यपरायण और अनुशासित स्वभाव के लिए जाना जाता था। जाधव का अंतिम संस्कार रात में तरडगाव में शोकाकुल वातावरण में किया गया, जिसमें ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी थी।
