• Tue. Jan 27th, 2026

झूठा निरीक्षक बना, पिता की पहचान से रेल अधिकारियों को लगाया झांसा

मुंबई 24 जनवरी 2026 : रेल विभाग में खुद को दक्षता निरीक्षक बताकर कर्मचारियों को ठगी करने वाले हरीश कांबळे को मध्य रेल्वे के दक्षता विभाग ने गिरफ्तार किया। हरीश को गुरुवार को कल्याण रेलवे स्टेशन परिसर में 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

ठगी का तरीका:
हरीश ने पहले भी बदली कराने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से ऑनलाइन 60,000 रुपये ठग लिए थे, लेकिन कोई बदली नहीं हुई। इसके बाद उसने पुनः थकबाकी जल्दी दिलाने का वादा करके 20,000 रुपये की मांग की। कर्मचारी ने संदेह होने पर मध्य रेल्वे के दक्षता विभाग से शिकायत की। विभाग ने उसे पैसों के लिए बुलाया और उसी समय गिरफ्तार कर लिया। हरीश को कल्याण रेल्वे पुलिस के सुपुर्द किया गया और भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 318(2) और 319(2) के तहत फर्जी पहचान और ठगी का मामला दर्ज किया गया।

हरीश कांबळे कौन है?
पुलिस के अनुसार, हरीश कांबळे एक निवृत्त रेल कर्मचारी का पुत्र है। उसे रेल्वे कामकाज की गहरी जानकारी और कई जान-पहचान थीं, जिनका वह फायदा उठा रहा था। उसने अपने आप को दक्षता अधिकारी बताकर कर्मचारियों के सामने प्रभावशाली दिखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों जैसा पोशाक और कार्यशैली अपनाई। हरीश ने रेल मंत्रालय में कथित प्रभाव का गलत इस्तेमाल करते हुए कर्मचारियों को बदली, पदोन्नति और वीआईपी कोटि के टिकट दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए।

कल्याण जीआरपी के सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण चव्हाण ने बताया कि शिकायतकर्ता मंगेश बडगुजर को घर के पास बदली करानी थी। कांबळे ने खुद को मंत्रालय में मजबूत संबंध वाला दक्षता अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया और ठगी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *