• Tue. Jan 27th, 2026

Pune Election Result 2026: एक फैक्टर ने पलटा खेल, NCP के 19 नगरसेवक हारे, BJP को फायदा

पुणे 18 जनवरी 2026 : पुणे महानगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी को शतकीय आंकड़ा पार कराने में मतों के विभाजन का सबसे अधिक फायदा मिला है। 13 प्रभागों से कम से कम 26 से ज्यादा बीजेपी नगरसेवक इसी कारण जीत दर्ज करने में सफल रहे। कुछ प्रभागों में तो विरोधी दलों के बंटे हुए वोटों की संख्या, विजयी उम्मीदवार को मिले कुल मतों के करीब तक पहुंच गई। नतीजों के आंकड़ों से साफ है कि अगर उपमुख्यमंत्री अजित पवार मतों के इस विभाजन को रोकने में सफल होते, तो बीजेपी को रोकना आसान हो सकता था।

प्रभाग क्रमांक 38 में बीजेपी के तीन नगरसेवक चुने गए। यहां संदीप बेलदरे को 24,098 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व महापौर दत्तात्रेय धनकवड़े को 20,028 वोट मिले। बेलदरे 4,070 मतों से जीते। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में शिवसेना, शिवसेना (उबाठा) और ‘आप’ को मिलकर 32,162 वोट मिले, जिससे मतों के विभाजन का सीधा लाभ बीजेपी को मिला। इसी प्रभाग में प्रतिभा चोरगे के मुकाबले भी विरोधी दलों के कुल वोट अधिक रहे।

ऐसा ही हाल प्रभाग क्रमांक 11 में देखने को मिला। मनीषा बुटाला को 12,789 वोट मिले, जबकि विरोधी उम्मीदवारों के कुल वोट 14,211 थे। इसके बावजूद बुटाला 1,274 मतों से जीत गईं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नयना सोनार को हराया। कुल मिलाकर शहर के 13 प्रभागों से चुने गए 27 नगरसेवकों को विरोधी मतों के विभाजन का फायदा मिला।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, नगर निगम में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने मत-विभाजन की रणनीति पर काम किया। शिवसेना से गठबंधन न करना भी पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हुआ। प्रभाग 15 और 38 में शिवसेना को मिले वोटों के कारण बीजेपी के छह नगरसेवक चुने गए, जबकि प्रभाग 16 में शिवसेना (उबाठा) उम्मीदवार को मिले वोटों से बीजेपी के मारुति तुपे की जीत आसान हुई। यहां विजय देशमुख को 8,994 वोट मिले, जबकि तुपे 6,273 मतों से जीते। इसी प्रभाग में एनसीपी के पूर्व नगरसेवक योगेश ससाणे हार गए।

बागवे दंपती को झटका
प्रभाग क्रमांक 22 में कांग्रेस उम्मीदवार अविनाश बागवे और इंदिरा बागवे क्रमशः 62 और 232 मतों से हार गए। यहां बीजेपी उम्मीदवार जीते, जबकि एनसीपी उम्मीदवारों को क्रमशः 2,824 और 8,002 वोट मिले। मतों के विभाजन का सीधा नुकसान बागवे दंपती को हुआ।

इन प्रभागों में बीजेपी को मिला फायदा
रामबाग कॉलनी–शिवतीर्थनगर
कोरेगांव पार्क–घोरपड़ी–मुंढवा
माजरी बुद्धक–केशवनगर–साडेसतरानळी
हडपसर–सातववाड़ी
मुकुंदनगर–सैलिसबरी पार्क
नवी पेठ–पर्वती
जनता वसाहत–हिंगणे खुर्द
कर्वेनगर–हिंगणे होम कॉलनी
सहकारनगर–पद्मावती
धनकवड़ी–कात्रज डेयरी
बालाजीनगर–आंबेगांव–कात्रज
अपर–सुपर इंदिरानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *