• Wed. Jan 28th, 2026

Bomb Threat: 31 मिनट तक दहशत, राजधानी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में हड़कंप

18 जनवरी 2026 : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब देश की प्रीमियम ट्रेनों में शुमार दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस (तेजस रेक) को बम से उड़ाने की खबर मिली। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं और करीब 31 मिनट तक पूरा रेलवे स्टेशन और जिला प्रशासन दहशत के साये में रहा।

कंट्रोल रूम में आई एक कॉल और मच गई अफरा-तफरी

घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक गुमनाम फोन आया। फोन करने वाले ने दावा किया कि दिल्ली से पटना जा रही राजधानी तेजस में विस्फोटक रखा गया है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया। ट्रेन उस समय अलीगढ़ क्षेत्र से गुजर रही थी जिसे तुरंत अलीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर रुकवाया गया।

डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता तैनात

ट्रेन के रुकते ही भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अलीगढ़ RPF के कमांडिंग ऑफिसर गुलजार सिंह ने बताया कि सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया गया। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड ने ट्रेन के एक-एक कोच, पैंट्री कार और टॉयलेट की तलाशी ली। ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों और उनके सामान की सघन चेकिंग की गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है। यह एक होक्स कॉल (फर्जी धमकी) साबित हुई।

सुरक्षा के घेरे में रवाना हुई तेजस

भले ही तलाशी में कुछ नहीं मिला लेकिन रेलवे ने जोखिम नहीं लिया। ट्रेन को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के लिए रवाना किया गया। पटना रेलवे अधिकारियों को भी सूचित किया गया ताकि वहां पहुंचने पर भी सतर्कता बरती जा सके। इस घटना ने भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक और लग्जरी सुविधाओं वाली तेजस-राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *