• Tue. Jan 27th, 2026

मुंबई में नया रेलवे स्टेशन, नालासोपारा–वसई–विरार को बड़ी राहत

मुंबई 17 जनवरी 2026 : नालासोपारा और वसई–विरार क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नालासोपारा और वसई–विरार से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नालासोपारा के अलकापुरी इलाके में एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण की घोषणा की है। इससे नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ रही भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

पिछले कुछ वर्षों में इस इलाके की आबादी तेजी से बढ़ी है, जिसके चलते यातायात और यात्रियों का दबाव भी काफी बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए नए स्टेशन की योजना बनाई गई है। यह स्टेशन ‘अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किया जाएगा, जहां आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों के लिए आरामदायक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।

अलकापुरी में बनने वाले इस नए स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां, सुव्यवस्थित टिकट जांच व्यवस्था और सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी सभी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की 50:50 साझेदारी में एसी लोकल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, जिनमें स्वचालित दरवाजे होंगे। खास बात यह है कि इन सुविधाओं के बावजूद सेकेंड क्लास टिकट के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, ताकि यात्रा किफायती बनी रहे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नालासोपारा रेलवे स्टेशन की भीड़ कम करने के लिए अलकापुरी में एक अलग नया स्टेशन बेहद जरूरी है। फिलहाल वसई–विरार शहर में रेलवे स्टेशन करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर हैं, जिससे यात्रियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। आने वाले समय में हर दो से ढाई किलोमीटर के अंतर पर नए स्टेशन बनाने की नीति पर काम किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अलकापुरी से होगी।

नए स्टेशन से न सिर्फ भीड़ कम होगी, बल्कि यात्रियों का सफर भी ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक बनेगा। स्टेशन के आधुनिकीकरण में स्वचालित सीढ़ियां, एसी लोकल डिब्बे, मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर यात्री सुविधाएं शामिल होंगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे ATVM, अधिकृत बुकिंग काउंटर या IRCTC वेबसाइट/मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करें, ताकि बिना टिकट यात्रा से बचा जा सके और सफर आसान हो।

मुख्यमंत्री फडणवीस की इस घोषणा से नालासोपारा–वसई क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। नया रेलवे स्टेशन न सिर्फ भीड़ को कम करेगा, बल्कि पूरे इलाके के रेलवे नेटवर्क को और अधिक मजबूत, आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल बनाएगा। इससे समय की बचत होगी, यात्रा सुगम बनेगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *