• Tue. Jan 13th, 2026

दिल्ली में सियासी हलचल, BJP मुख्यालय पहुंचे चीनी नेता

13 जनवरी 2026 : भारत और चीन के बीच जारी कूटनीतिक हलचलों के बीच एक बड़ी राजनीतिक गतिविधि देखने को मिली है। सोमवार को चीन की सत्ताधारी पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय का दौरा किया। यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और अन्य कूटनीतिक मुद्दों पर बातचीत के कई दौर जारी हैं और ऐसे में राजनीतिक दलों का आपसी संवाद संबंधों में नई गर्माहट ला सकता है।

BJP मुख्यालय में पार्टी-टू-पार्टी चर्चा

चीनी डेलिगेशन का नेतृत्व CPC के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुन हैयान ने किया। बीजेपी की ओर से महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व वाले दल ने चीनी मेहमानों का स्वागत किया और विस्तृत चर्चा की। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य दोनों राजनीतिक दलों के बीच संचार (Communication) के माध्यमों को बेहतर बनाना था। दोनों पक्षों ने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि कैसे दो अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टियां राजनीतिक स्तर पर एक-दूसरे को बेहतर समझ सकती हैं।

द्विपक्षीय संबंधों में राजनीतिक दलों की भूमिका

बीजेपी के विदेश संपर्क विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि राजनीतिक स्तर पर संचार को प्रभावी बनाना समय की मांग है। चीनी उप मंत्री ने जोर दिया कि किसी भी देश के द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) को सुधारने में वहां के राजनीतिक दलों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। बीजेपी मुख्यालय में यह बैठक काफी लंबी चली जिसमें भविष्य में भी इस तरह के दौरों और चर्चाओं को जारी रखने पर सहमति बनी।

चीनी राजदूत की उपस्थिति ने बढ़ाया महत्व

इस बैठक में भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग भी मौजूद रहे। कूटनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार राजदूत की मौजूदगी यह साफ संकेत देती है कि चीन इस राजनीतिक संवाद को कितनी गंभीरता से ले रहा है। यह केवल एक औपचारिक मुलाकात नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच जमी बर्फ को पिघलाने की एक कोशिश के रूप में देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *