सिधवां बेट 12 जनवरी 2026 : जिला लुधियाना के वरिष्ठ पॉलिटिशियन और कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरदीप सिंह भैणी का आज सुबह अचानक निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 92 वर्ष थी। उनके बेटे पंजाब खादी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मेजर सिंह भैणी और कनाडा के जाने-माने बिजनेसमैन सुखदेव सिंह तूर ने बताया कि उनके पिता गुरदीप सिंह भैनी का अंतिम संस्कार परिवार के सदस्यों के विदेश से आने के बाद किया जाएगा।
