11 जनवरी 2026 : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार को एक आवासीय इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि शाम 7:20 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली।
अधिकारी ने कहा, “हमने घटनास्थल पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजीं और रात 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।” खबर अपडेट की जा रही है…
