• Sun. Jan 11th, 2026

Palwal: थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर खुद ही दर्ज हुआ केस, पूरा मामला सामने आया

पलवल 10 जनवरी 2026 चौकी इंचार्ज और उनके पुलिस कर्मियों को होटल संचालक से जबरन वसूली करना महंगा पड़ गया। ओमैक्स सिटी फेज-2 निवासी हसन ने बताया कि वह आल्हापुर में पंचवटी होटल एवं गैस्ट हाऊस चलाता था। पीड़ित का आरोप है कि शहर थाना अंतर्गत भवन कुंड सैक्टर-2 पुलिस चौकी के प्रभारी और अन्य कर्मचारी जबरन वसूली और लड़कियां मांगते हैं। पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली और गुंडाराज से तंग आकर उसे अपना कारोबार बंद करना पड़ा। उसने पुलिसकर्मियों के रिश्वत मांगने के सबूत भी उच्चाधिकारियों को दिए हैं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। 

उसने बताया कि गत 17 अक्तूबर को हैड कान्स्टेबल मनोज और एस.पी.ओ. सुंदर उसके होटल पर आए और कहा कि उसे चौकी प्रभारी प्रवीण शर्मा बुला रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने उससे दीपावली के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे। उसने मना किया तो होटल बंद करने की धमकी दी। चौकी में उसे प्रभारी प्रवीण, हैड कांस्टेबल मनोज और एस.पी.ओ. सुंदर मिले। उन्होंने उससे पैसे मांगे। उसने डर की वजह से किस्तों में करीब 12,500 रुपए दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 दिसम्बर को चौकी प्रभारी प्रवीण उसके होटल पर आए और कहा कि होटल चलाना है तो रुपए देने होंगे, वरना होटल को ताला लगा दिया जाएगा। चौकी प्रभारी ने 15 हजार रुपए महीना फिक्स कर दिए और कहा कि कुछ सुंदर लड़कियों की फोटो उसके पर्सनल नंबर पर भेजो। हसन ने बताया कि उसने डरकर अलग-अलग बार में 25 हजार रिश्वत प्रवीण को दी।

हसन के मुताबिक 24 दिसम्बर को होटल में एक ग्राहक और कर्मचारी के बीच विवाद हुआ था। मामले को सुलझाने की बजाय ए.एस.आई. सुभाष ने होटल उसको ही दुष्कर्म के फर्जी केस में जेल भेजने की धमकी दी और पैसे मांगे। हसन ने अपनी शिकायत के साथ एक पैनड्राइव भी संलग्न की है जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने और धमकी देने की वीडियो रिकार्डिंग मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *