• Mon. Jan 12th, 2026

Delhi Encounter: क्राइम ब्रांच एनकाउंटर में 2 मुख्य शूटर ढेर, शरीर से निकलीं 69 गोलियां

06 जनवरी 2026 : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दक्षिणी दिल्ली के सनसनीखेज ‘आया नगर गोलीबारी कांड’ में एक बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को द्वारका इलाके में हुई एक मुठभेड़ (Encounter) के बाद पुलिस ने गिरोह के दो खूंखार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

द्वारका में तड़तड़ाईं गोलियां

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि आया नगर हत्याकांड में शामिल मुख्य हमलावर द्वारका क्षेत्र में छिपे हुए हैं। जब पुलिस टीम ने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जो दोनों शूटरों के पैर में लगीं। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

क्या था आया नगर हत्याकांड?

यह मामला पिछले साल 30 नवंबर का है जिसने पूरी दिल्ली को दहला दिया था। दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में 52 वर्षीय रत्तन नामक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने रत्तन पर कुल 72 राउंड फायरिंग की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था कि मृतक के शरीर से 69 गोलियां निकली थीं। दिनदहाड़े हुई इस अंधाधुंध गोलीबारी से इलाके में गैंगवार का खौफ पैदा हो गया था।

विदेशी गैंगस्टरों का हाथ?

पुलिस जांच में इस हत्याकांड के पीछे एक बड़ी साजिश की बू आ रही है। शुरुआती जांच के अनुसार, यह एक सुपारी देकर कराई गई हत्या (Contract Killing) है। पुलिस को शक है कि इस वारदात की साजिश विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने रची थी और इन शूटरों को सिर्फ काम पूरा करने के लिए भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *