पुणे 05 जनवरी 2026 : हडपसर में जमीन विवाद से जुड़ी एक झकझोर देने वाली घटना शनिवार शाम को कॅम्प परिसर की ई-स्ट्रीट में घटी। सादिक हुसेन कपूर (57, निवासी सय्यदनगर, हडपसर) ने अपने कार्यालय में फांसी लेकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, कपूर ने आत्महत्या से पहले 30 पन्नों का पत्र लिखा था और हाथ पर भी कुछ लोगों के नाम दर्ज किए थे।
इस मामले में महाराष्ट्र संघटित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत गुंड टिपू पठाण गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिसमें आरोपी के रूप में कपूर का नाम भी शामिल था। शुरुआत में लष्कर पुलिस थाना में आकस्मिक मृत्यु दर्ज की गई। बाद में चार अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। इन लोगों में माजी नगरसेवक फारुक यासीन इनामदार, अफान फारुक इनामदार, जहुर महमद सय्यद (सभी सय्यदनगर, हडपसर) और तनवीर इब्राहिम मनियार शामिल हैं। फारुक इनामदार इस समय महापालिका चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं। मृतक के बेटे साजीद सादिक कपूर (27) ने तहरीर दी है।
सादिक कपूर का कार्यालय कॅम्प ई-स्ट्रीट, कुमार पैलेस में स्थित था। शनिवार शाम फोन मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कपूर ने पंखे से फांसी लेकर आत्महत्या की। उनके पास मिली तीस पन्नों की चिट्ठी में उल्लेख था कि सय्यदनगर की जमीन के विवाद में फारुक यासीन इनामदार और अन्य आरोपियों ने लगातार 50 लाख रुपये की मांग करके उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया, जिसके कारण उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी।
आत्महत्या से पहले सादिक कपूर ने कांग्रेस नेता प्रशांत जगताप को कुरियर के माध्यम से एक पत्र भेजा। इस पत्र में लिखा था कि फारुक इनामदार टिपू पठाण गैंग का सरगना है और अपने राजनीतिक संबंधों का फायदा उठाकर हमारे इलाके में गरीबों की जमीन हथिया रहा है। उन्होंने लिखा कि उनकी 10 करोड़ रुपये की जमीन हड़पने की योजना बनाई जा रही है और इसमें कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का भी सहयोग शामिल है।
