03 जनवरी 2025 : रायगड़ के खोपोली में शिवसेना (शिंदे गुट) की नगरसेविका मानसी काळोखे के पति मंगेश काळोखे की कुछ दिन पहले दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस घटना के खिलाफ कुटुंब ने विरोध जताया और सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी कुटुंब से मिलने आए थे।
अब मंगेश काळोखे की दो बेटियों और पोती ने मीडिया के सामने खुलासा किया है कि उनके पिता का चेहरा उन्हें भी नहीं दिखाया गया और वे कपड़ों में ही अस्पताल लाए गए थे। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग दोहराई।
कुटुंब के अनुसार, अब तक इस हत्या में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले विनय चव्हाण को खोपोली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। बेटियों ने बताया कि उन्हें भी धमकी दी गई थी कि उन्हें भी मार दिया जाएगा।
छोटी बेटी आर्या सातवीं कक्षा में है और बड़ी बेटी वैश्णवी दसवीं कक्षा में। आर्या ने बताया, “मेरे पापा मुझे स्कूल छोड़ने गए थे, लेकिन फिर वे दिखाई नहीं दिए। मुझे बाय किया और चले गए। मुझे पता नहीं चला कि वे फिर कभी आए भी या नहीं। मेरे पापा को मारने वालों को फांसी मिलनी चाहिए।”
बेटियों के आक्रोश और खुलासे ने मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं।
मुख्य बिंदु:
- मंगेश काळोखे की दिनदहाड़े हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार
- बेटियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की
- सीसीटीवी में दिखने वाला विनय चव्हाण अभी भी गिरफ्त से बाहर
- परिवार ने न्याय की अपील करते हुए घटना का विरोध किया
