• Sun. Jan 11th, 2026

पंजाब में कड़ाके की ठंड के साथ नववर्ष की शुरुआत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जालंधर 01 जनवरी 2025 हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच नववर्ष का आगमन हुआ है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में बुधवार को धूप का दीदार नहीं हुआ, जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आया। 

मौसम विभाग द्वारा 3 जनवरी तक औरज अलर्ट जारी किया गया है, इसमें जनवरी को तेज हवाओं का जोर जारी रहेगा और शीत लहर का प्रभाव बढ़ता हुआ नजर आएगा। मौसम विभाग द्वारा तापमान में गिरावट होने की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब के कई जिले इस समय कोहरे व शीतलहर की चपेट में चल रहे हैं। धूप न निकलने के चलते कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि ठंड अभी अपना रंग दिखाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक दिन-रात के तापमान में भी गिरावट जारी रहेगी। न्यूनतम तापमान में अभी और भी गिरावट होगी व आने वाले दिनों में 2 डिग्री तक सेल्सियस तक कमी दर्ज हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *