• Mon. Jan 12th, 2026

भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा, पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण

30 दिसंबर 2025 : रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिनाका श्रेणी में लंबी दूरी के निर्देशित रॉकेट का पहला परीक्षण सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इसने लक्ष्य को सटीकता के साथ भेद दिया। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में आयोजित किया गया। योजना के अनुरूप, रॉकेट का परीक्षण 120 किलोमीटर की इसकी अधिकतम मारक क्षमता के संदर्भ में किया गया।

मंत्रालय ने कहा कि ‘पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट’ (एलआरजीआर 120) का पहला परीक्षण आज चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एलआरजीआर ने सटीकता के साथ लक्ष्य भेदन किया। अधिकारियों ने बताया कि एलआरजीआर को सेवा में मौजूद ‘पिनाका लॉन्चर’ से दागा गया, जिससे इसकी बहुआयामी विशेषता का प्रदर्शन हुआ और एक ही ‘लॉन्चर’ से अलग-अलग दूरी के पिनाका संस्करण को दागने की क्षमता साबित हुई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के निर्देशित रॉकेटों के सफल डिजाइन और विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में वृद्धि होगी। सिंह ने इसे ‘‘बाजी पलटने वाला” करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *