• Mon. Jan 12th, 2026

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में फिर गंभीर प्रदूषण, कई इलाकों में AQI 400 के पार

28 दिसंबर 2025 : देश की राजधानी में ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का कहर फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली और उसके पड़ोसी इलाकों (NCR) में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 दर्ज किया गया है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है लेकिन शहर के कई हिस्सों में यह आंकड़ा 400 के पार चला गया है जो सीधे तौर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर (Severe) स्थिति है।

PunjabKesari

प्रदूषण के हॉटस्पॉट: कहां कितनी जहरीली है हवा?

दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वहां सांस लेना मुश्किल हो रहा है। नेहरू नगर इस समय दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका बना हुआ है।

इलाकाAQI स्तरश्रेणी
नेहरू नगर442गंभीर (Severe)
पटपड़गंज431गंभीर (Severe)
शादीपुर429गंभीर (Severe)
आरके पुरम412गंभीर (Severe)
सीरी फोर्ट402गंभीर (Severe)
शिवाजी पार्क400गंभीर (Severe)

PunjabKesari

सरकार का बड़ा फैसला: GRAP-4 की दो पाबंदियां अब स्थायी

दिल्ली की हवा में बढ़ते जहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू होने वाले ग्रैप-4 (GRAP-4) के तहत दो महत्वपूर्ण पाबंदियों को अब स्थायी (Permanent) कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब हवा में सुधार होने के बावजूद भी ये दो नियम लागू रहेंगे ताकि भविष्य में प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सके।

PunjabKesari

क्या होता है AQI का मतलब?

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) हवा में मौजूद प्रदूषकों की मात्रा को दर्शाता है।

  • 0-50: अच्छा
  • 51-100: संतोषजनक
  • 301-400: बहुत खराब
  • 401-500: गंभीर (Severe)

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि 400 से ऊपर का AQI स्वस्थ लोगों को भी बीमार कर सकता है और पहले से बीमार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *