• Wed. Jan 28th, 2026

गुरदासपुर में इमीग्रेशन ऑफिस पर फायरिंग, नकाबपोश बाइक सवार फरार, इलाके में दहशत

गुरदासपुर 26 दिसंबर 2025 : शहर के जेल रोड स्थित पुड्डा मार्केट में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो अज्ञात नकाबपोश मोटरसाइकिल सवारों ने एक इमीग्रेशन कार्यालय पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी इन्वेस्टिगेशन डी.के. चौधरी, डीएसपी मोहन सिंह, सिटी थाना प्रभारी दविंदर प्रकाश और सीआईए स्टाफ इंचार्ज गुरमीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार, शाम के समय पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक, जिनके चेहरे ढके हुए थे, अजोसी हब इमीग्रेशन कार्यालय के बाहर पहुंचे और पिस्तौल से एक फायर कर फरार हो गए। फायरिंग के समय कार्यालय के मालिक हरमनजीत सिंह कंग वहां मौजूद नहीं थे। कर्मचारियों ने बताया कि गोली दिवार पर लगी घड़ी में जा धंसी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इस संबंध में एसपी डिटेक्टिव डी.के. चौधरी ने बताया कि मौके से दो खोखे बरामद किए गए हैं। हालांकि गोली घड़ी में लगने की बात सामने आई है, लेकिन अन्य कोई स्पष्ट निशान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और आसपास की दुकानें एहतियातन बंद कर दी गईं। पुलिस हमलावरों की पहचान और फायरिंग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *