• Mon. Jan 12th, 2026

नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए BEST की AC बस सेवा, अंधेरी, मरोळ, अटल सेतु सहित इन मार्गों पर चलेगी

मुंबई 25 दिसंबर 2025 : नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज से उड़ानें शुरू हो गई हैं। एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए NMMT और BEST ने ‘चलो बस’ सेवा शुरू की है। यह बस सेवा पूरी तरह एसी है और नवी मुंबई और मुंबई के प्रमुख रेलवे स्टेशन तथा बस डिपो से जुड़ी हुई है। इस सुविधा से एयरपोर्ट तक पहुंचना अब यात्रियों के लिए और आसान हो जाएगा।

AC बस मार्ग और कनेक्टिविटी:

  • NMMT ए सीरीज़ बसें:
    • तुर्भे, तारघर और बेलापूर से एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी।
    • तुर्भे डेपो और तारघर रेलवे स्टेशन के माध्यम से तुर्भे और तळोजा के निवासियों को आसानी।
    • नेरुल और खांदेश्वर मार्ग भी इस एसी बस नेटवर्क से जुड़े हैं।
  • ए2 एसी मार्ग: तुर्भे डेपो → तारघर रेलवे स्टेशन → एयरपोर्ट।
  • ए3 एसी मार्ग: बेलापूर रेलवे स्टेशन → एनएमआईएएल बस स्टॉप → आसुडगाव डेपो, जिससे सीबीडी बेलापूर और आसपास के क्षेत्रवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी।

मुंबई की तरफ BEST प्रीमियम AC बसें:

  • S560 मार्ग: अंधेरी पूर्व → नेरुल → सीवुड्स कॉरिडोर → मरोळ डेपो → नवी मुंबई एयरपोर्ट।
  • S561 मार्ग: अटल सेतु मार्ग → वर्ल्ड ट्रेड सेंटर → नवी मुंबई एयरपोर्ट, जिससे दक्षिण मुंबई से एयरपोर्ट पहुंचना आसान।

इन नई बस सेवाओं से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ेगा और निजी वाहन एवं टैक्सी पर दबाव कम होगा। यह कदम एयरपोर्ट संचालन की तैयारी के दौरान यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *