पुणे 25 दिसंबर 2025 : राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो गुटों के एकत्र आने की चर्चाओं से नाराज पुणे के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी (शरद पवार) पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप अब नए राजनीतिक रास्ते पर हैं। बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद, उन्होंने आज सीधे मुंबई का रुख किया और कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। शरद पवार की साथ छोड़ने के बाद उनके भविष्य को लेकर पिछले 24 घंटों से चल रही अटकलों को अब विराम मिलने के संकेत हैं।
अजित पवार और शरद पवार के बीच चल रही करीबी चर्चाओं से असहज महसूस कर रहे प्रशांत जगताप ने अपनी विचारधारा के अनुसार पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। इस्तीफे के समय उन्होंने कहा था, “मैं आगामी महापालिका चुनाव लडूंगा और अपनी अगली राजनीतिक यात्रा का निर्णय जल्द ही घोषित करूंगा।”
जगताप के इस्तीफा देने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना दोनों से आमंत्रण मिला, लेकिन राजनीतिक गणित और विचारधारा को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस को प्राथमिकता दी। उनके समर्थकों का मानना है कि पुणे में भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई देने के लिए कांग्रेस सबसे उचित विकल्प है।
किस नेता की मौजूदगी में होगा प्रवेश?
आज मुंबई स्थित कांग्रेस भवन में पुणे महापालिका चुनाव और सीटों के बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में पुणे प्रभारी सतेज पाटील, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और विजय वडेट्टीवार सहित स्थानीय नेताओं की मौजूदगी रही। इसी बैठक के दौरान प्रशांत जगताप के मुंबई पहुंचने से उनका कांग्रेस में प्रवेश तय माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों ने भी यह पुष्टि की है कि जगताप के साथ चर्चा हुई है।
पुणे के राजनीतिक परिदृश्य में यह बड़ा बदलाव आगामी महापालिका चुनाव में महाविकास आघाड़ी के समीकरणों को कैसे प्रभावित करेगा, यह अब देखना महत्वपूर्ण होगा।
