• Wed. Jan 14th, 2026

दिल्ली-एनसीआर में बड़ा फूड स्कैम: 14,000 लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक और एक्सपायर्ड बेबी प्रोडक्ट्स बरामद

24 दिसंबर 2025 : दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में आम जनता की रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ें अब सुरक्षित नहीं रहीं। नकली दवाओं के बाद अब नकली और एक्सपायर्ड फूड आइटम की चेन का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और हजारों लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट, बेबी प्रोडक्ट और अन्य फूड आइटम बरामद किए।

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके में सस्ते दामों पर सप्लाई किए जा रहे फूड आइटम की क्वालिटी संदिग्ध है। इन इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई। जब पुलिस टीम संदिग्ध फैक्ट्री में पहुंची, तो वहां का दृश्य देखकर अधिकारी भी चौंक गए। फैक्ट्री में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक रखी गई थी। जांच में पता चला कि मशीनों की मदद से एक्सपायरी डेट हटाकर नई तारीख लगाई जा रही थी, साथ ही फर्जी बारकोड भी चिपकाए जा रहे थे, ताकि प्रोडक्ट असली दिखें और आसानी से बाजार में बिक जाएं।

दिल्ली पुलिस @CrimeBranchDP की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ब्रांडेड खाद्य पदार्थों और बेबी फ़ूड की एक्सपायरी डेट में हेरफेर कर आगे बढ़ा, फर्जी बारकोड लगा, री-पैकेजिंग कर बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश।

स्वास्थ्य के लिए ख़तरा बने इन खाद्य पदार्थों को रिटेल स्टोर्स, मॉल्स व ई-कॉमर्स… pic.twitter.com/HIDEmfGvp1 — Delhi Police (@DelhiPolice) December 23, 2025

नकली चॉकलेट, बेबी फूड
फैक्ट्री में सिर्फ कोल्ड ड्रिंक ही नहीं, बल्कि नकली चॉकलेट, बेबी फूड और अन्य रोजमर्रा की चीज़ें भी मिलीं। आरोपी इन एक्सपायर्ड आइटम्स को बेहद कम दाम में खरीदते थे और फिर नकली पैकिंग और फर्जी बारकोड के जरिए थोक बाजार में सप्लाई करते थे। वहां से ये प्रोडक्ट छोटे दुकानदारों तक पहुँचते और अंततः आम लोगों की थाली में शामिल हो जाते।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गिरोह ने बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट्स को भी निशाना बनाया। बेबी फूड और चॉकलेट जैसी चीजें, जिन्हें माता-पिता विशेष भरोसे के साथ खरीदते हैं, वही मिलावट और धोखाधड़ी की चपेट में थीं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि एक्सपायर्ड और नकली फूड आइटम्स गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं, खासकर बच्चों में।

दिल्ली पुलिस इस नेटवर्क की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह कब से सक्रिय था और दिल्ली-एनसीआर के अलावा किन राज्यों में इसका माल सप्लाई हो रहा था।

नकली टूथपेस्ट और ENO बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़
कुछ महीने पहले भी दिल्ली में नकली टूथपेस्ट और ईनो (ENO) बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया था। उस समय भारी मात्रा में नकली टूथपेस्ट और ईनो बरामद हुए थे। जांच में पता चला कि इन प्रोडक्ट्स के उपयोग से दांत या पेट पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते थे।

इस तरह की लगातार की जा रही कार्रवाई यह सवाल उठाती है कि क्या बाजार में बिकने वाला हर सामान वाकई भरोसे के लायक है। आम नागरिकों के लिए यह चेतावनी है कि खरीदारी करते समय प्रोडक्ट की क्वालिटी और असलीपन की जांच करना अनिवार्य हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *