• Wed. Jan 28th, 2026

महानगर की सुरक्षा खतरे में, फायर ब्रिगेड विंग 178 कर्मियों की कमी से जूझ रहा

चंडीगढ़ 24 दिसंबर 2025 : चंडीगढ़ पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। डी. सी. निशांत यादव ने ड्रोन पर बैन लगाते हुए नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की है। डी. सी. निशांत ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पंचकूला आ रहे हैं। देश विरोधी तत्वों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक यंत्रों से लैस ड्रोन का इस्तेमाल करके आतंकी हमलों की आशंका के चलते ड्रोन पर बैन लगाया गया है।

यह आदेश पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, एयर फोर्स, SPG कर्मियों और सक्षम सरकारी अथॉरिटी द्वारा अधिकृत व्यक्तियों सहित कानून लागू करने वाली एजेंसियों पर लागू नहीं होता है। ट्रैफिक पुलिस ने पंचकूला में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में एक खास एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय मंत्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने काफिले के साथ पंचकूला के लिए रवाना होंगे। इसके चलते, तय समय के दौरान कुछ मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा।

24 दिसंबर को, ट्रैफिक को दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से सेक्टर-31-इंडस्ट्रियल एरिया चौक, पूर्वा मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट से फन रिपब्लिक लाइट पॉइंट (पंचकूला की ओर) की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक व्यवस्था दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान, गाड़ी चलाने वालों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और तय समय के दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचें। लोगों को ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रियल-टाइम अपडेट देखने की भी सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *