21 दिसंबर 2025 : बीते एक हफ्ते में सोना-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो लेटेस्ट रेट जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में घरेलू बाजार में सोना सस्ता हुआ है, जबकि वायदा बाजार यानी MCX पर इसके भाव में हल्की तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी की कीमतों में घरेलू और वायदा दोनों बाजारों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
घरेलू बाजार में सोना हुआ सस्ता
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। 12 दिसंबर को 24 कैरेट सोना 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 19 दिसंबर तक घटकर 1,31,779 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यानी एक हफ्ते में घरेलू बाजार में सोना करीब 931 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया।
MCX पर सोने में मामूली तेजी
वायदा बाजार की बात करें तो Multi Commodity Exchange (MCX) पर सोने के भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली है। फरवरी एक्सपायरी वाले सोने का भाव 12 दिसंबर को 1,33,622 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 19 दिसंबर को बढ़कर 1,34,206 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह MCX पर सोना लगभग 584 रुपये महंगा हुआ।
अलग-अलग कैरेट के सोने के ताजा रेट (21 दिसंबर 2025)
- 24 कैरेट सोना: 1,31,779 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना: 1,28,620 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 20 कैरेट सोना: 1,17,280 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: 1,06,740 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना: 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल
चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते जोरदार तेजी देखने को मिली। MCX पर चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 2 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया। 12 दिसंबर को चांदी का वायदा भाव 1,92,851 रुपये प्रति किलो था, जो हल्की गिरावट के बावजूद 19 दिसंबर को 2,08,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। इस तरह एक हफ्ते में चांदी करीब 15,149 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। घरेलू बाजार में भी चांदी के दाम तेजी से बढ़े हैं। IBJA के अनुसार, चांदी का भाव पांच कारोबारी दिनों में 1,95,180 रुपये से बढ़कर करीब 2,00,067 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
