कुरुक्षेत्र 21 दिसंबर 2025 : 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र के सेक्टर-13 में प्रसिद्ध अतुल क्लीनिक पर डकैती के बाद गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. विनीता मर्डर मामले में कोर्ट ने चिकित्सक की पूर्व नौकरानी व नौकरानी के साथी सहित 5 को साजिश रचकर डकैती डालने और हत्या करने का दोषी करार दिया है।
उप-जिला न्यायवादी राजकुमार ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमराम की फास्टट्रेक कोर्ट में मामला विचाराधीन था। कोर्ट ने कैथल के गांव टिटाना हाल मोहन नगर कुरुक्षेत्र निवासी पूनम, विक्रम उर्फ विक्की, कैथल के चीका निवासी विक्रमजीत उर्फ बिट्टू, सुनील कुमार, यूपी अलीगढ़ के गांव भगवानगड़ी निवासी मनीष कुमार को साजिश रचकर डकैती डालने और मर्डर का दोषी करार दिया है और पांचों को फांसी की सजा सुनाई जबकि चिकित्सक के नौकर यू.पी. निवासी केतराम और यू.पी. निवासी हथियार सप्लायर उमेश को सबूतों के अभाव में बरी किया है।
केक लेने के बहाने वारदात को दिया था अंजाम
गौरतलब है कि 9 जनवरी 2023 को रात साढ़े 9 बजे के करीब शहर के सैक्टर-13 स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अतुल अरोड़ा के क्लीनिक के ऊपर स्थित घर में केक लेने के बहाने घुसे बदमाशों ने गन प्वाइंट पर डा. अतुल अरोड़ा व उनके माता-पिता को बंधक बना लिया था। डा. अतुल की पत्नी गायनोकॉलाजिस्ट डॉ. विनीता अरोड़ा के सिर में भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी थी। बदमाश चिकित्सक दम्पति के घर के मंदिर में रखे सोने-चांदी के गहने और 1.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। कमरे में बंधक बनाए डा. अतुल ने पड़ोस की छत पर कूदकर जान बचाई थी व शोर मचाया था। तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। सिटी थाना थानेसर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
बदमाशों द्वारा बार-बार चिकित्सक से घर में मंदिर कहां है, यह पूछने से पुलिस को शक हुआ था कि वारदात में कोई कर्मचारी की संलिप्तता है। पुलिस छानबीन के बाद वारदात की मास्टरमाइंड चिकित्सक दम्पति के घर कुछ महीने काम कर चुकी नौकरानी मोहन नगर निवासी पूनम को दबोचा था। उसने पूछताछ में पूरी वारदात को खुलासा हो गया था।
