• Sun. Dec 21st, 2025

Pune Metro: मेट्रो स्टेशनों के नाम बदले, साइन बदलने का काम शुरू

21 दिसंबर 2025 : पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत तीन स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। मंडई स्टेशन का नया नाम ‘महात्मा फुले मंडई’, नळस्टॉप स्टेशन का नाम ‘एसएनडीटी’ और आयडियल कॉलनी स्टेशन का नाम ‘पौड़ फाटा’ रखा गया है। नाम परिवर्तन का काम अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

स्थानक नाम बदलने की मांग विभिन्न प्रतिनिधियों और संगठनों ने की थी। महात्मा फुले मंडई इलाके के लोगों और माळी महासंघ ने ‘महात्मा फुले मंडई मेट्रो स्टेशन’ नामकरण की विशेष मांग की थी। मेट्रो प्रशासन (महामेट्रो) ने केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद नाम परिवर्तन को अंतिम रूप दिया।

साथ ही पुणेकरों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब ‘वन पुणे कार्ड’ के माध्यम से मेट्रो 1 (हिंजवडी-शिवाजीनगर मेट्रो) और पीएमपी बस दोनों का सफर एक ही टिकट पर किया जा सकेगा। इससे अलग-अलग टिकट लेने की झंझट खत्म होगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *