• Sun. Dec 21st, 2025

कोल्हापुर में पूर्व नगराध्यक्ष के पति को हार का झटका, महज 6 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार ने मारी बाज़ी

21 दिसंबर 2025 : कोल्हापुर जिले में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के शुरुआती नतीजे सामने आ गए हैं। पन्हाला नगर परिषद में जनसुराज्य के 2 और भाजपा के 2 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने बाज़ी मारी। खास बात यह रही कि निर्दलीय उम्मीदवार ने जनसुराज्य के उम्मीदवार को हराकर सबको चौंका दिया।

पन्हाला में पूर्व नगराध्यक्ष रूपाली धडेल के पति और जनसुराज्य के उम्मीदवार रविंद्र धडेल को महज 6 मतों से हार का सामना करना पड़ा। निर्दलीय उम्मीदवार महेश भाडेकर विजयी रहे।

पन्हाला नगर परिषद (पहला राउंड)

  • वार्ड 1: महेश धोंडीराम भाडेकर (निर्दलीय)
  • वार्ड 2: प्रियंका मारुति गवळी (शिवशाहू आघाड़ी) – निर्विरोध
  • वार्ड 3: समीना जमीर गारदी (जनसुराज्य)
  • वार्ड 4: मिलिंद माधव कुराडे (भाजपा), संज्योती माणिक नायकवडी (भाजपा)
  • वार्ड 5: तेजस्विनी संजय गुरव (जनसुराज्य), अभिजीत दीपक गायकवाड (जनसुराज्य)

चंदगड नगर पंचायत
भाजपा को बड़ी जीत मिली। भाजपा उम्मीदवार सुनील काणेकर विजयी हुए। प्रचार में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हिस्सा लिया था।

हातकणंगले – मलकापुर नगर परिषद
पहले राउंड के अंत तक महायुति के 5 और महाविकास आघाड़ी के 5 उम्मीदवार विजयी रहे। नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार रश्मी कोठावळे 44 मतों से आगे हैं।

मुरगूड नगर परिषद (कोल्हापुर)
पहले राउंड में भाजपा–शिवसेना के 4 उम्मीदवार जीते। राष्ट्रवादी के 1 और शाहू आघाड़ी के 1 उम्मीदवार विजयी रहे, जबकि मुश्रीफ गुट के प्रमुख रणजीत सिंह पाटील की पत्नी मंजुषा पाटील को हार का सामना करना पड़ा।

कुल स्थिति (कोल्हापुर नगरपालिका/नगर परिषद चुनाव)

  • कुल नगर परिषद/पंचायत: 13
  • भाजपा: 4
  • शिवसेना: 3
  • राष्ट्रवादी: 3
  • कांग्रेस: 1
  • जनसुराज्य: 2
  • ठाकरे गुट: 0
  • शरद पवार गुट: 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *