• Sun. Dec 21st, 2025

पंजाब में एनकाउंटर: पुलिस–बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दहला इलाका

कपूरथला 21 दिसंबर 2025 : पंजाब में बड़ा एनकाउंटर होने की खबर सामने आई है। जालंधर देहाती क्षेत्र में 2 युवकों पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को जालंधर देहाती तथा कपूरथला पुलिस ने गांव सिधवां दोनां के नजदीक घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा अपने बचाव के लिए की गई जवाबी फायरिंग के दौरान एक आरोपी की टांग पर गोली लग गई। विदेशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जब कि अन्य आरोपी घने कोहरे का फायदा उठा कर 3 गाड़ियां मौके पर छोड़ कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार थाना करतारपुर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने कपूरथला पुलिस को सूचना दी थी कि वह पुलिस टीम के साथ करतारपुर से किशनगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर मौजूद थे। इस दौरान मुझे थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. का फोन आया तथा उन्हें बताया गया कि उनके क्षेत्र में 20 के करीब व्यक्ति जो कि कार नंबर पी.बी. 06 ए.जे.1313, पी.बी. 08 डी.डब्लयू. 4676 तथा पी.बी. 06ए.एस. 6274 तथा एक अन्य कार में सवार हैं।

इन कारों में लखविन्दर सिंह लक्खा पुत्र मक्खन सिंह निवासी नवां पिंड, थाना करतारपुर, रक्षित पुत्र सपरु निवासी गांव बुले, थाना करतारपुर, बोबी निवासी रामगढ़, थाना भुलत्थ, राहुल निवासी मोहल्ला कटिका, थाना करतारपुर, जस्सी निवासी मोहल्ला कोलसर, करतापुर, लव निवासी भुलत्थ आदि मौजूद हैं। इन व्यक्तियों ने किशनगढ़ के नजदीक 2 व्यक्तियों पर फायरिंग की है तथा इस घटना को अंजाम देकर करतारपुर साईड की ओर आ रहे हैं। जिस पर जब करतारपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर जब उक्त आरोपियों की गाड़ियों का पीछा किया तो वह गांव के रास्ते तेज रफ्तार से पुलिस पार्टी को चकमा देकर फरार हो गए।

थाना करतारपुर पुलिस की सूचना पर डी.एस.पी. सब डिवीजन कपूरथला शीतल सिंह ने पुलिस टीमों के साथ लेकर आरोपियों का पीछा करना शुरु कर दिया। जिस दौरान गांव सिधवां दोनां के पास कारों में सवार आरोपियों को घेर लिया गया। जिस दौरान गाड़ी में सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *