साहनेवाल 21 दिसंबर 2025 : साहनेवाल थाने के तहत टिब्बा की गणपति कॉलोनी में स्थित फैक्ट्री के ऊपर बने एक क्वार्टर में सुबह चाय बनाते समय सिलैंडर से गैस लीक होने से आग लगने से 13 साल के बच्चे समेत परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शुरूआती इलाज के बाद उन्हें चंडीगढ़ के सैक्टर-32 स्थित सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि शिव कुमार (45) पुत्र भोला प्रसाद निवासी रामपुर, यूपी अपने बेटों शुभम (20), आशु (18), आशीष (16), रौनक (13) और भतीजे मुरलीधर (40) और हरीश चंद (35) के साथ एक क्वार्टर में रहते थे। गुरुवार सुबह जब शिव कुमार ने चाय बनाने के लिए गैस जलाने की कोशिश की तो तेज लपटों के कारण आग पूरे कमरे में फैल गई। जिससे शिव कुमार और परिवार के बाकी सदस्यों के हाथ, पैर और चेहरे बुरी तरह जल गए। जिन्हें फैक्ट्री गुरु किरपा इंडस्ट्रीज के मालिक हिमांशु अरोड़ा और नमन अरोड़ा तुरंत सी.एम.सी. हॉस्पिटल ले गए। जहां शुरूआती इलाज के बाद उन्हें चंडीगढ़ के सैक्टर-32 के सिविल हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया।
जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि हादसा रात भर सिलैडर से गैस लीक होने की वजह से हुआ, जिसमें किसी की गलती नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़ी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।
