लुधियाना, 20 दिसंबर 2025 : दिल्ली से अमृतसर आने वाली ट्रेनों को लेकर आई जानकारी सामने आई है। दरअसल, घने कोहरे के चलते ट्रेनों की देरी का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण दिल्ली से अमृतसर और जम्मू की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 14 घंटे 41 मिनट की भारी देरी से चल रही है। वहीं स्वराज एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 27 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस (कटड़ा–नई दिल्ली) लगभग 4 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 5 घंटे 9 मिनट और अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 घंटे 22 मिनट देरी से रवाना हुई।
ट्रेनों की देरी से स्टेशन पर यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। ठंड और कोहरे के बीच यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
