• Sat. Dec 20th, 2025

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बड़ी कामयाबी, 919 क्षेत्रों में छापेमारी, 199 गिरफ्तारी

चंडीगढ़, 20 दिसंबर 2025 : हरियाणा पुलिस द्वारा 18 दिसम्बर 2025 को राज्यभर में चलाया गया ‘आप्रेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अपराध के संगठित नैटवर्क को तोडने की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी के रूप में सामने आया है। प्रदेश के 919 चिन्हित आपराधिक ठिकानों (हॉटस्पॉट्स) पर एक साथ सघन कॉम्बिंग और छापेमारी की गई। इस व्यापक अभियान का उद्देश्य केवल अपराधियों की गिरफ्तारी तक सीमित न रहकर, उनके पूरे आर्थिक और लॉजिस्टिक तंत्र को ध्वस्त करना रहा। दिनभर चली कार्रवाई में पुलिस ने कुल 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 58 फरार एवं हिंसक अपराधी तथा 9 अवैध हथियार रखने वाले आरोपी शामिल हैं।

अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध की गई कार्रवाई में पुलिस ने 316 लीटर देसी शराब, 105 लीटर लाहन तथा 20 किलोग्राम से अधिक अफीम की भूसी बरामद की। फतेहाबाद जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अकेले 20 किलोग्राम अफीम की भूसी जब्त की। इसके अतिरिक्त, 1 लाख से अधिक नकद राशि बरामद की गई, जिसमें सोनीपत जिला 63 हजार नकदी के साथ अग्रणी रहा। अभियान के दौरान 2 कार, 3 दोपहिया वाहन, 1 बस और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी जब्त की गई। कैथल में पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात को सुलझाते हुए 4.20 लाख नकद बरामद किए, जबकि पंचकूला में सोने की चेन, कार, मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन अपराधियों से जब्त किए गए। भिवानी पुलिस ने भी सक्रिय कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाड़ी, 300 किलोग्राम स्क्रैप और नकदी बरामद की। हथियारों की बरामदगी में 3 देसी कट्टे, 6 पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस शामिल हैं।

तस्करों पर नूंह पुलिस का शिकंजा, गुरुग्राम और सिरसा का प्रभावी प्रदर्शन
नूंह जिले में पुलिस ने गौतस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 25 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस (बीफ) बरामद किया और 4 गायों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। अपराध में प्रयुक्त 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और एक चाकू भी जब्त किया गया। गिरफ्तारियों के मामले में गुरुग्राम पुलिस सबसे आगे रही, जहां 58 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें 15 फरार हिंसक अपराधी और 2 अवैध हथियार धारक शामिल हैं। वहीं सिरसा पुलिस ने सबसे अधिक 88 हॉटस्पॉट्स पर कार्रवाई कर 3 फरार हिंसक अपराधियों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पानीपत में 77, जबकि सोनीपत और गुरुग्राम में 60-60 ठिकानों पर दबिश दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *