जालंधर, 20 दिसंबर 2025 : बादल व सूर्य की आंख-मिचौली और सही ढंग से धूप न निकलने के कारण पंजाब में शीत लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जोकि लोगों के परेशानी का कारण बन रहा है। हाइवे पर धुंध के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है जबकि शहरी इलाकों में ठिठुरन के कारण रूटीन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
मौसम विभाग द्वारा 20 दिसंबर के लिए महानगर जालंधर में यैलो अलर्ट जारी किया गया है, बढ़ रही ठिठुरन के बीच अगले 2 दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है। इस कड़ी में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिल सकती है, जिससे दिन रात के तापमान में अंतर कम होगा। महानगर जालंधर के अलावा मौसम विभाग द्वारा पंजाब के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि कई जिलों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे के चलते हाइवे पर सवाधानी अपनानी चाहिए। ठंड की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर है जिसके चलते बाजारों में रौनक कम हुई है। इस तरह के मौसम में खास एहतियात अपनाने की जरूरत होती है क्योंकि हाड कंपा देने वाली इस सर्दी में स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना बेहद बढ़ जाती है।
