17 दिसंबर 2025 : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में चांदी बेचने के नाम पर की गई पांच लाख रुपये की छिनैती के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में एक दरोगा, एक होमगार्ड और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि जमीन की खुदाई में 7 किलो चांदी निकलने का झांसा देकर पीड़ित से रुपये छीने गए।
चांदी मिलने की झूठी कहानी से रची गई साजिश
वाराणसी के पांडेयपुर निवासी आशीष सिंह रघुवंशी ने गोपीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आशीष ने बताया कि उनके रिश्तेदार मुरली सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि भदोही जिले के चौरी इलाके में एक व्यक्ति अपना पुराना मकान तोड़कर नया मकान बना रहा है। मकान की खुदाई के दौरान उसे करीब 7 किलो चांदी मिली है, जिसे वह तुरंत बेचना चाहता है। मुरली सिंह ने आशीष पर जल्दी चांदी खरीदने का दबाव बनाया और अपने भाई राजबहादुर को कॉन्फ्रेंस कॉल पर लेकर चांदी मिलने की बात की पुष्टि भी कराई।
5 लाख लेकर पहुंचा पीड़ित, रास्ते में हुई छिनैती
आशीष रघुवंशी 27 नवंबर को अपनी कार से पांच लाख रुपये नकद लेकर गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कावलापुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे। वहां उन्हें राजबहादुर मिला। पास ही एक कार में एक व्यक्ति झोला लेकर बैठा था, जो खुद को चांदी बेचने वाला बता रहा था। जब आशीष ने चांदी दिखाने की बात कही, तभी अचानक दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताया और रुपये से भरा बैग अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद आशीष को गोपीगंज थाने आने को कहा गया।
थाने पहुंचने पर नहीं मिला कोई पुलिसकर्मी
आशीष जब गोपीगंज थाने पहुंचे तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी।
जांच में सामने आया पुलिसकर्मियों का रोल
शिकायत के आधार पर पुलिस ने छिनैती सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान राजबहादुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि इस पूरे मामले में गोपीगंज कोतवाली के दरोगा सुरेश सक्सेना और होमगार्ड सत्य प्रकाश भी शामिल थे।
पैसे बांट लेने की बात आई सामने
भदोही के एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जांच में यह साफ हुआ है कि घटना वाले दिन दरोगा और होमगार्ड मौके पर मौजूद थे और उनकी ठगों से मिलीभगत थी। आरोपियों ने छिनैती के पांच लाख रुपये आपस में बांट लिए थे।
3 आरोपी जेल भेजे गए, बाकी की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में दरोगा, होमगार्ड और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
