पंजाब 17 दिसंबर 2025 : पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस के अनुसार शूटरों की पहचान आदित्य कपूर और करण पाठक निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। इन दोनों का पूरा क्रिमिनल रिकार्ड निकलवाया जा रहा है।

जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस साजिश में सिर्फ शूटर ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की पल-पल की रेकी और मुखबरी करने वाले अन्य लोग भी शामिल थे। हैरानी की बात यह है कि टूर्नामेंट स्थल पर पुलिस सिक्योरिटी होने के बावजूद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
मोहाली पुलिस ने बताया कि फिलहाल 2 शूटरों के नाम सामने आए हैं, जबकि उनके एक तीसरे साथी और लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने वाले की पहचान और तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस बीच पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि राणा बलाचौरिया के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से कथित लिंक होने का शक है। इसी वजह से वह बंबीहा गैंग के निशाने पर आया हो सकता है। हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि इस एंगल की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा
पूरा मामला:
आपको बता दें कि, मोहाली में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट को लेक राणा बलाचौरिया को धमकी दी जा रही थी। उसकी टीम मजबूत होने के चलते उसे टूर्नामेंट खेलने से रोका जा रहा था। हैरानी की बात ये है कि ये धमकी राणा बलाचौरिया को उसके रिश्तेदारों द्वारा पहुंचाई जा रही थी। मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया को कोई फैंस से मिलने की बात कह कर बुलाकर मंच के साइड पर ले गया। जहां पर शूटर पहले से तैयारी में खड़े थे। इस दौरान फोटो खींचवाने के बहाने से करीब से शूटर ने राणा बलाचौरिया के सिर में गोली मार दी जोकि सीधे मुंह से बाहर निकल गई। जैसे राणा गोली लगने से नीचे गिर गया तो मौके से हमलावर फरार हो गए। गोली चलते पूरे टूर्नामेंट में हड़कंप मच गया। राणा बलाचौरिया को तुरन्त फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
