• Wed. Dec 17th, 2025

MBBS के लिए चयनित ऋतुजा का डॉक्टर बनने का सपना टूटा, बुलढाणा में मातम

बुलढाणा 17 दिसंबर 2025 : डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली बुलढाणा जिले के डोंगरशेवली गांव की छात्रा की दोपहिया दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे कॉलेज परिसर सहित डोंगरशेवली गांव में शोक की लहर फैल गई है।

16 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे ऋतुजा कॉलेज के लिए निकली थी। वह दोपहिया वाहन से जा रही थी, तभी गांव से कुछ दूरी पर एक हादसा हो गया। बस के पास से गुजरते समय सामने से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। यही टक्कर उसकी जिंदगी की आखिरी साबित हुई।

हादसे के बाद ऋतुजा के सिर में गंभीर चोट आई और वह सड़क पर गिर पड़ी। उसे तुरंत इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल, बुलढाणा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ऋतुजा गणेश सावळे बुलढाणा के राजर्षि शाहू महाराज आयुर्वेद कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी और चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रही थी। वह माता-पिता के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही थी। जानकारी के अनुसार, ऋतुजा MBBS के लिए भी पात्र ठहर चुकी थी।

डॉक्टर बनने से पहले ही काल ने उसे छीन लिया, जिससे मित्रों, सहपाठियों और पूरे गांव में गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की जा रही है।

जिले में बढ़ते सड़क हादसे

बुलढाणा जिले में दोपहिया दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो दिन पहले शेगांव के वाटिका चौक पर स्पीड ब्रेकर के पास हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को आज भी शिक्षा के लिए रोजाना दोपहिया से शहर आना-जाना पड़ता है। खराब सड़कों और अनियंत्रित तेज रफ्तार के कारण ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

टैक्सी की टक्कर से एक और मौत

इसी तरह चिखली तालुका के करतवाड़ी गांव निवासी सतीश सदाशिव सपकाळ (35 वर्ष) की भी काली-पीली टैक्सी की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गोविंद शेळके के खेत के पास पेठ चढ़ाव पर हुआ। सतीश चिखली से अपने गांव लौट रहे थे, तभी अमडापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही टैक्सी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *