• Tue. Dec 16th, 2025

महामार्ग लूट गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

16 दिसंबर 2025 : बीड शहर के पास धुले-सोलापूर राष्ट्रीय महामार्ग पर यात्रियों को हथियार दिखाकर लूटने वाले एक कुख्यात गिरोह का बीड़ स्थानीय अपराध शाखा ने पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई से महामार्ग पर हुई एक डकैती और तीन जबरी चोरी के मामलों सहित कुल चार गंभीर अपराध उजागर हुए और यात्रियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी।

गिरोह के सदस्य वाहन रोककर यात्रियों को धमकाते थे, कार की खिड़कियां तोड़कर हथियार दिखाते थे और फिर नकद एवं मूल्यवान वस्तुएं लूट लेते थे। बढ़ती अपराधी घटनाओं के कारण बीड़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विशेष कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक नवनीत काँवत के आदेश और स्थानीय अपराध शाखा प्रभारी शिवाजी बंटेवाड के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गोपनीय जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी कळंब (जि. धाराशिव) से केज की दिशा में कार से आ रहे हैं।

पुलिस ने नाकाबंदी लगाई। आरोपी पुलिस को देखकर कार छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस ने पीछा कर उन्हें कार समेत पकड़ लिया। आरोपियों की कार से एक काली नंबर रहित एमजी हेक्टर, डकैती में इस्तेमाल धारदार कोयता और लोहे की रॉड बरामद हुई।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी:

  • राहुल अनिल काळे, उम्र 19 वर्ष
  • विकास अनिल काळे, उम्र 21 वर्ष
  • अनिल राम काळे, उम्र 40 वर्ष

जांच में आरोपियों ने कबूल किया कि उनके अन्य तीन साथी—सुनील हिरमन दशांदे, सचिन उर्फ आवडया राम काळे और बबलू शिव दशांदे (सभी मकरवाडी)—के साथ मिलकर ये चारों अपराध किए। गिरोह के अन्य फरार सदस्य अभी भी पुलिस की तलाश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *