16 दिसंबर 2025 : बीड जिले के गेवराई विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक संघर्ष दिन-प्रतिदिन तीव्र होता जा रहा है। नगर परिषद चुनाव के दौरान हुई झड़प के मामले में, भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण पवार के भाई बाळराजे पवार को गेवराई पुलिस ने मध्यरात्रि में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।
नगर परिषद के मतदान के दौरान 2 दिसंबर को दो राजनीतिक गुट आमने-सामने आए और मची झड़प में बाळराजे पवार पर अमरसिंह पंडित के निजी सहायक अमृत डावकर को मारने का आरोप है। हालांकि, बाळराजे पवार स्वयं रात में पुलिस स्टेशन पहुंचे।
घटना के बाद गेवराई पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए सुमोटो कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच के दौरान बाळराजे पवार पर आरोप बढ़ने और संबंधित धाराओं में विस्तार होने के कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद गेवराई शहर और पुलिस थाना क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पवार और पंडित गुटों के बीच लंबे समय से राजनीतिक वैर है, और अब सीधे परिवार के सदस्य की गिरफ्तारी से तनाव और बढ़ने की संभावना है। भाजपा समर्थकों की ओर से इस कार्रवाई का विरोध करने की संभावना है, इसलिए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है।
नगर परिषद चुनाव के दिन ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ और तनाव देखा गया था। पवार और पंडित गुट के बीच राजनैतिक खिचातानी सामान्य बात रही है, लेकिन बाळराजे पवार द्वारा सीधे पीए को निशाना बनाने के कारण मामला और गंभीर बन गया है।
