जालंधर 16 दिसंबर 2025 : जालंधर के मेयर वनीत धीर ने भगवान महावीर मार्ग, श्री गुरु रविदास चौक और श्री गुरु तेग बहादुर चौक तक के प्रमुख मार्गों पर सड़क मुरम्मत कार्य जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि सड़क कार्य में देरी सतही जल परियोजना के कारण हुई, जिसके तहत पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
मेयर ने बताया कि उनके पदभार संभालने से पहले पिछले चार वर्षों में केवल 32 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई थी, जबकि पिछले 10 महीनों में ही 26 किलोमीटर से अधिक का काम पूरा कर लिया गया है। सड़क मरम्मत कार्य के चलते लोगों को हो रही असुविधा को स्वीकार करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम पूरी दक्षता से काम कर रहा है और सभी सड़कों को पूरी तरह बहाल कर जल्द से जल्द जनता को सौंपा जाएगा।
