पुणे 12 दिसंबर 2025 : MHADA बंपर लॉटरी में 4186 घरों के लिए सोडती, तारीख लगभग 16–17 दिसंबर तय पुणे गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास मंडळ (MHADA) आगामी चार–पाँच दिनों में 4186 घरों की बंपर लॉटरी निकालने की कोशिश कर रहा है। MHADA के अध्यक्ष शिवाजी पाटील के अनुसार, कुल 2,15,847 आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनकी जांच अभी जारी है।
मुख्य जानकारी:
- आवेदन और अनामत राशि:
- आवेदन शुल्क: ₹708 प्रति आवेदन
- अनामत राशि: ₹20,000 प्रति आवेदन
- कुल राशि जमा: ₹446.97 करोड़
- आवेदन की अंतिम तारीख: 30 नवंबर तक
- सोडती की संभावित नई तारीख: 16 या 17 दिसंबर
- विलंब का कारण: आवेदन संख्या अधिक होने और आरक्षण के अनुसार विभागों द्वारा आवेदन की जाँच
- आचार संहिता:
आगामी सप्ताह में जिला परिषद और नगरपालिका चुनावों के चलते आचार संहिता लागू हो सकती है। इसलिए सोडती निकालने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति ली जाएगी।
MHADA ने कहा कि यह लॉटरी नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए निकाली जाएगी और आवेदन की जाँच पूरी होने के बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
