जालंधर 12 दिसंबर 2025 : पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार, 12 से 15 दिसंबर तक पंजाब के कई जिलों में सर्दी की तेज़ लहर और कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा। राज्य में सर्दियों का मौसम पूरी तरह दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में धुंध की तीव्रता बढ़ने और तापमान में तेज़ गिरावट देखने को मिलेगी।
विभाग ने अलग-अलग जिलों में कोहरे की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है। 12 दिसंबर को गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, हुशियारपुर और SBS नगर में गाढ़ी धुंध का अलर्ट जारी किया गया। 13 दिसंबर को अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, हुशियारपुर, जालंधर, फगवाड़ा, बरनाला, मानसा, संगरूर सहित कई जिलों में तेज ठंड और धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया।
14 और 15 दिसंबर को भी इन जिलों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है। विभाग ने पंजाब के नागरिकों से अपील की है कि वे अलर्ट पर नजर रखें और यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं।
