लुधियाना 12 दिसंबर 2025 : सर्दियां शुरू होने से पहले ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी से संबंधित डीलरों और घरेलू उपभोक्ताओं की मुसीबतें एक आसमान छूने लगी है। बुकिंग के बाद भी जहां उपभोक्ताओं को कई कई दिनों तक गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं मिल रही है वही एजेंसी डीलरों को भी पीछे से माल की पूरी सप्लाई नहीं मिल पा रही है l
बुकिंग के बाद कई दिनों तक नहीं मिल रही गैस सिलेंडर की सप्लाई
शहर में हालत यह बने हुए हैं कि कई गैस एजेंसियों पर तो 10 दिनों तक का बैकलॉग लग गया है सीधे लफ्जों में कहा जाए तो अधिकतर उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करवाने के बाद एक सप्ताह से लेकर 10 दिनों तक गैस सिलेंडर की सप्लाई लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है l काबिले गौर है कि आमतौर पर सर्दियों के सीजन में घरेलू गैस की डिमांड एकाएक बढ़ जाती है जिसके लिए गैस कंपनियों द्वारा पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जानी अति जरूरी है ताकि उपभोक्ताओं और डीलरों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े l कंपनी से संबंधित विभिन्न डीलरो ने दावा किया है कि उन्हें प्लांट से पूरा माल नहीं मिल पा रहा है अधिकतर गैस एजेंसियों को एक दिन सप्लाई मिलने के बाद 2 दिन तक फ्री बैठना पड़ रहा है जिसके कारण जहां कार्यालय गोदाम और एजेंसी के डिलीवरी मैनो का खर्चा उन्हें लगातार सहना पड़ रहा है वही उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं मिलने के कारण डीलरो को लोगों की खरी खोटी भी सुननी पड़ रही है l
गैस की भारी किल्लत पैदा होने से शहर के हालात खराब
डीलरो द्वारा दावा किया जा रहा है कि कई उपभोक्ताओं के घरों में विभिन्न गैस कंपनियों के कनेक्शन चलने के कारण उन्हें दूसरी एजेंसियों से सिलेंडर की सप्लाई मिल रही है, नहीं तो गैस की भारी किल्लत पैदा होने से शहर के हालात नजर अंदाज नहीं किया जा सकता हैं l यहां इस बात का जिक्र करना भी अनिवार्य होगा कि गत दिनों इंडेन गैस कंपनी से संबंधित डीलरों को भी प्लांट से पूरी सप्लाई नहीं मिलने के कारण 4 से 5 दिनों तक का बैकलॉग लग गया था लेकिन इस बीच कंपनी द्वारा प्लांट में लगातार दो-तीन शिफ्टों में काम कर सप्लाई में सुधार किया गया और मौजूदा समय में इंडेन गैस कंपनी का बैकलॉग 24 से 48 घंटे तक का बताया जा रहा है l हिंदुस्तान गैस कंपनी से संबंधित चंद डीलरो में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की रिफाइनरी (प्लांट) में मरम्मत का काम चल रहा है जिसके कारण से सप्लाई नहीं मिल रही है l उन्होंने दावा किया है कि एक दिन सप्लाई मिलने के बाद कई कई दिनों तक गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक (लोड) नहीं मिल रहा है, जिसके कारण डिलीवरी मैन और ऑफिस का पूरा स्टाफ फ्री बैठने को मजबूर हो गया है l एक प्रमुख डीलर द्वारा तो यहां तक दावा किया गया है कि 26 दिसंबर तक गैस सिलेंडरों की सप्लाई पूरी तरह से बहाल होने की संभावना है। उक्त मामले को लेकर जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स अधिकारी अभिमन्यु कुमार झा का आधिकारिक पक्ष जानने के लिए मोबाइल फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया l
