• Wed. Dec 10th, 2025

संसद में 10 घंटे तक ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा, लोकसभा में PM मोदी करेंगे शुरुआत

08 दिसंबर 2025 : आज संसद में एक खास चर्चा होने जा रही है। मौका है ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ का। इस ऐतिहासिक मौके पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कुल 10 घंटे की विस्तृत चर्चा होगी।

लोकसभा में PM मोदी की शुरुआत, राज्यसभा में अमित शाह बोलेंगे

इस खास चर्चा की शुरुआत लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चर्चा की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा में अपनी बात रखेंगी, जबकि राज्यसभा में विपक्ष की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे हिस्सा लेंगे। संसद में इस दौरान गरमागर्मी और हंगामे की भी पूरी आशंका है।

‘वंदे मातरम’ क्यों खास?

‘वंदे मातरम’ भारत का राष्ट्रीय गीत है। इसे बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा था और इसे पहली बार 7 नवंबर 1875 को बंगाली पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में प्रकाशित किया गया था। आजादी की लड़ाई के समय यह गीत देशभक्ति और एकजुटता का प्रतीक बना रहा।

हाल ही में केंद्र सरकार ने इस अवसर पर विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किए। इसी कार्यक्रम में PM मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि 1937 में कांग्रेस ने गीत के कुछ मुख्य छंद हटा दिए, जिससे विभाजन की सोच को बढ़ावा मिला।

लोकसभा में आज की कार्यवाही: कौन-कौन बोलेंगे?

चर्चा आज सुबह 11 बजे शुरू होगी।

  • शुरुआत: PM नरेंद्र मोदी
  • समापन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लोकसभा में निम्न नेता अपनी बात रखेंगे— प्रियंका गांधी वाड्रा, गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, डॉ. बिमोल अकोइजम, प्रणिति शिंदे, प्रशांत पडोलकर, चमाला रेड्डी और ज्योत्सना महंत। राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत अमित शाह करेंगे। इस चर्चा के लिए कुल 10 घंटे का समय तय किया गया है।

150 साल पूरे—इसलिए हो रही है चर्चा

सरकार ने ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने पर संसद के शीतकालीन सत्र में विशेष चर्चा कराने का फैसला किया है। इसमें इस गीत के ऐतिहासिक महत्व, सांस्कृतिक भूमिका और आजादी की लड़ाई में इसके योगदान पर विस्तार से बात होगी। इससे जुड़े प्रस्ताव को लोकसभा-राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने मंजूरी दी थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस पर सहमति दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *