साहनेवाल 08 दिसंबर 2025 : आने वाले जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए पुलिस ने आर्म्स लाइसेंस होल्डर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। इस बारे में ACP साउथ हरजिंदर सिंह गिल और ACP इंडस्ट्रियल एरिया-A इंदरजीत सिंह बोपाराय ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आर्म्स लाइसेंस होल्डर्स को अगले दो दिनों के अंदर अपने हथियार संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाने के लिए कहा गया है।
इन निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो आर्म्स लाइसेंस होल्डर्स दो दिनों के अंदर अपने हथियार पुलिस थानों में जमा नहीं करवाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आदेशों का उल्लंघन करने पर उनके लाइसेंस कैंसिल करने के लिए भी बड़े अधिकारियों से सिफारिश की जाएगी इसलिए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आर्म्स लाइसेंस होल्डर्स अपने हथियार तय समय के अंदर साहनेवाल, कूमकलां, सदर, दुगरी, जमालपुर, फोकल पॉइंट, मेहरबान के संबंधित पुलिस थानों में जमा करवा दें।
