• Mon. Dec 8th, 2025

पंजाब में कोल्ड वेव अलर्ट, 11 दिसंबर तक बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

पंजाब 08 दिसंबर 2025 : पंजाब में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। लगातार चल रही शीत लहर का असर अब और तेज़ होने लगा है। मौसम विभाग ने पंजाब के मौसम को लेकर आज से 11 दिसंबर तक बड़ी भविष्यवाणी की है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर तक ठंड में और इजाफा होगा, वहीं आने वाले दिनों में घने कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 दिसंबर तक राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अन्य हिस्सों में यह 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। पूरे सप्ताह राज्य भर में दिन का तापमान सामान्य से लेकर थोड़ा कम रहने के आसार हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने पंजाब में 11 दिसंबर तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। नजानकारी के अनुसार, उत्तरी जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, रोपड़ (रूपनगर), मोहाली और कपूरथला—साथ ही दक्षिणी पंजाब के जिलों बठिंडा, मानसा, बरनाला, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, संगरूर और मलेरकोटला में दिन का तापमान सामान्य से भी कम रहने की संभावना है। वहीं रात का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

पंजाब से ज्यादा प्रदूषित हुई चंडीगढ़ की हवा
पंजाब की तुलना में चंडीगढ़ की हवा अधिक प्रदूषित पाई गई है। सुबह 6 बजे अमृतसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 85 दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा का AQI 76, जालंधर का 130, खन्ना का 151, लुधियाना का 144, मंडी गोबिंदगढ़ का 271 और पटियाला का 128 रिकॉर्ड किया गया। उधर, चंडीगढ़ में सेक्टर-22 का AQI 214, सेक्टर-25 का 184 और सेक्टर-52 का 172 दर्ज किया गया है, जो हवा की खराब स्थिति की ओर इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *