चंडीगढ़ 07 दिसंबर 2025 : हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा ने शनिवार को केंद्रीय जीएसटी विभाग के एक सुपरिटेंडेंट को दो लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपित अधिकारी शिकायतकर्ता की फर्म का जीएसटी नंबर सक्रिय करने के बदले 2.50 लाख की मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ब्यूरो ने तुरंत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की। एक सटीक और सुनियोजित ट्रैप के तहत आरोपित को गुरुग्राम के बड़ा भईया चौक, गांव बसी से रिश्वत की राशि सहित काबू किया गया।
आरोपित की पहचान भारत मीणा (39 वर्ष), सुपरिंटेंडेंट, केंद्रीय जीएसटी बहादुरगढ़, जिला झज्जर के रूप में हुई है। बता दें कि रोहतक टीम पिछले सात दिनों से इस मामले की लगातार निगरानी कर रही थी, जिसके बाद शनिवार को सुनियोजित ट्रैप बिछाकर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में कुछ और अधिकारियों की संलिप्तता की संभावना सामने आई है।
ब्यूरो ने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान जिन भी अधिकारियों या कर्मचारियों के नाम सामने आएंगे, उनके विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। ब्यूरो प्रमुख अजय सिंघल ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत ऐसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वतखोरी को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
